
रविवार दिल्ली नेटवर्क
बलरामपुर : जनपद बलरामपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान जन सहभागिता से चलाया गया, जिसमें कि पूरे जनपद में 40 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, डीएम पवन अग्रवाल, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम पंचायत अड़ार पाकड़ , विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम बेलभरिया एवं देवनगर में पौधारोपण किया गया एवं जनमानस को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया।