श्रावणी मेले पर देवघर के लिए 116 स्पेशल ट्रेन

116 special train for Deoghar on Shravani fair

रविवार दिल्ली नेटवर्क

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल ने कल 22 जुलाई से शुरू हो रहे प्रसिद्ध श्रावणी मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड के देवघर तक 116 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने आज समस्तीपुर मे पत्रकारों को बताया कि सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशनों से देवघर के लिए 1 सौ 16 स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मंडल के रक्सौल स्टेशन से देवघर तक 28 फेरे और सरायगढ़ से देवघर तक अप एवं डाउन कुल 62 फेरे ट्रेनें चलाई जाएगी।

इसके अलावे जयनगर से आसनसोल तक 13 फेरे ट्रेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूरे सावन माह मे समस्तीपुर मंडल स्थित आईआरसीटीसी के स्टालों पर शिवभक्तों के लिए बीना लहसुन-प्याज के खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए है। साथ ही भीड़ को कन्ट्रोल करने हेतु डीआरएम कार्यालय स्थित एक कन्ट्रोल रुम भी बनाया गया है।