अग्निपथ योजना परिवर्तनकारी योजना हैः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

Agneepath scheme is a transformative scheme: Governor Lieutenant General Gurmeet Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना परिवर्तनकारी योजना है, जिसमें अग्निवीरों का प्रशिक्षण और उनकी क्षमता उच्च स्तर की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारे सशस्त्र बलों में युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा और उनके अंदर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी। राज्यपाल से राजभवन में सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।

राज्यपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों के भीतर कौशल व आधुनिकता का विकास होगा। साथ ही यह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम योगदान निभाएगी। अग्निपथ को लेकर युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, बैठक में पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। इस दौरान पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ईसीएचएस व सीएसडी सुविधाओं को बढ़ाने सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। राज्यपाल ने कहा कि जो भी सुझाव मिले हैं उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी।