- दीप्ति की अगुआई में यूएई को 123 पर रोक भारत ने 78 रन से जीत दर्ज की
- ऑलराउंडर कविषा का गेंद व बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन यूएई के काम न आया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर के सूझबूझ भरे और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तूफानी अर्द्धशतकों और अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा चटकाए दो विकेट की बदौलत मौजूदा और सात बार के चैंपियन भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दाम्बुला में रविवार को 78 रन से करारी शिकस्त देकर ग्रुप ए में रविवार को लगातार दूसरी जीत के साथ महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान लगभग तय लिया।ऑलराउंडर कविषा इगोदजे ( 2/ 36, अविजित 40 रन) का गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन भी यूएई के काम नहीं आया। भारत ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपना अभियान दमदार अंदाज में शुरू किया था। भारत अपने ग्रुप ए के तीसरे और आखिरी मैच में नेपाल से मंगलवार को भिड़ेगा।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के सूझबूझ भरे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (37 रन,18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की आतिशी पारी के बावजूद 5.1 ओवर में तीन विकेट मात्र 52 रन गंवाने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन का पहाड़ का स्कोर पूरा किया। ऋचा ने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्द्धशतक बाएं हाथ की ऑफ स्पिनर के हिना होतचंदानी के और भारत की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका जड़ पूरा किया। होतचंदानी के इस ओवर की पहली गेंद पर अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के रनआउट होने के बाद ऋचा ने आखिरी पांच गेंद लगातार पांच चौके जड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन, 47 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की जेमिमा रॉड्रिग्ज ( 14 रन, 13 गेंद) के साथ चौथे विकेट की 54 तथा ऋचा घोष (अविजित 64, 29 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के साथ पांचवें विकेट की 75 रन की तूफानी भागीदारियों ने भारत को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऑफ स्पिनर कविषा इकोदजे(2/36) यूएई की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं जबकि तेज गेंदबाज समाइरा धरंदिधरका और बाएं हाथ की स्पिनर हिना होतचंदानी के हिस्से एक एक विकेट आया। भारत ने 16. 2 ओवर में चार विकेट पर 150 रन पूरे किए।
भारत ने रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद अनुभवी दीप्ति शर्मा (2/23) की अगुआई में अपनी गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कप्तान इशा ओझा (38 रन, 36 गेंद, एक छक्का , पांच चौके) और कविषा इगोदजे ( अविजित 40 रन, 32 गेंद, ,एक छक्का व तीन चौके) की चौथे विकेट की 40 रन की भागीदारी के बावजूद यूएई को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 123 पर रोक लगातार दूसरी जीत दर्ज की । अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने अपने तीसरे और पारी के पाचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज तीर्थ सतीश ( 4 रन, 12 गेंद, एक चौका) को मिडऑफ पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच करा भारत को पहली कामयाबी दिलाई और यूएई ने अपना पहला विकेट मात्र 11 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने अगले और पॉवरप्ले के छठे व आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रिनिता रजीत (7 रन, 3 गेंद) के ऑफ स्टंप की गिल्लियां बिखेर कर यूएई का स्कोर दो विकेट पर 23 कर दिया। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने पहले और पारी के आठवें ओवर की तीसरी फ्लाइटेड गेंद पर समाइरा धरंदिधरका (5 रन, 8 गेंद) को बड़े शॉट के ललचा तनुजा कंवर के हाथों मिडविकेट पर लपका आउट कर यूएई का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया। भारत के लिए अपना पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर ने यूएई कप्तान इशा ओझा को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप करा पैवेलियन भेज यूएई का स्कोर चार विकेट पर 76 रन कर दिया। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने खुशी शर्मा (10 रन, 13 गेंद, चौका) को एक्सट्रा कवर पर स्मृति मंधाना के हाथों लपकवा कर यूएई को पांचवां झटका दे उसका स्कोर पांच विकेट पर 95 रन कर दिया। अनुभवी दीप्ति ने अपने चौथे व आखिरी ओवर में हिना होतंदानी (8 रन, 9 गेद, एक चौका) को लॉन्ग ऑन पर पारी के 18 वें ओवर में कैच करा यूएई का स्कोर छह विकेट पर 107 कर उसे हार की ओर धकेल दिया और मैच की आखिरी गेंद पर रितिका रजीत (6 रन, 10 गेंद) सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुई।
इससे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने यूएई की कप्तान ऑफ स्पिनर इशा ओझा के दूसरे और पारी के 15 वें ओवर में चार चौके जड़े और भारत ने इस ओेवर में 18 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने तेज गेंदबाज नंद कुमार की गेंद को फ्लिक कर लॉन्ग ऑन खेल पर एक रन ले 41 गेंद कर टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 12 वां और बतौर कप्तान 11 वां अर्द्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत कौर ने पारी के अंतिम पूर्व और धरंदिधरका के चौथे और आखिरी ओवर में एक छक्के और दो चौकों सहित 19 रन बनाए और महिला टी-20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई लेकिन अगले और अंतिम ओवर की पहली गेंद पर वह एक तेज रन चुराने की कोशिश मे वह रन आउट हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट चटकाने वाली चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुई बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटील की जगह भारतीय टीम ने ऑलराउंडर तनुजा कंवर को अपनी एकादश में शामिल कर देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर का आगाज करने का मौका दिया। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी आक्रामक अंदाज में की। स्मृति (13 रन, 9 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने अच्छे शॉट खेले जरूर लेकिन वह कुछ हड़बड़ी में दिखी और ऑफ स्पिनर कविषा इकोदजे के पहले और पारी के तीसरे ओवर की दूसरी मिडल स्टंप पर गिरी गेंद को मिडऑफ के उपर से उड़ाने की कोशिश में रिनिता राजित को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पहला विकेट 23 रन पर खो दिया। भारत ने 4.2 ओवर में 50 रन पूरे किए। शैफाली वर्मा (37 रन,18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) तेज गेंदबाज धरंदिधरका की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले की जद को लगकर विकेटकीपर तीर्थ सतीश के हाथों में जा समाई और भारत ने अपना दूसरा विकेट 52 रन पर खो दिया हालांकि शैफाली ने इसी ओवर में समीरा की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। बाएं हाथ की स्पिनर हिना होतचंदानी ने अपने पहले और पॉवरप्ले के छठे और आखिरी ओवर की पहली गेंद डायलान हेमलता(2) को बोल्ड कर दिया और भारत ने अपना तीसरा विकेट भी रन पर खो दिया।
तेज आगाज के बाद 5.1 ओवर में तीन विकेट मात्र 52 रन पर गंवाने के बाद भारत ने शुरू के दस ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन बनाए और तब कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 23 और जेमिमा रॉड्रिग्ज दस गेंद खेल का 11 रन बनाकर क्रीज पर थीं। भारत ने अपने 10.4 ओवर में तीन विकेट खोकर अपने 100 रन पूरे किए इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यूएई की लेग स्पिनर वैश्निवी महेश के तीसरे और पारी के 11 वें ओवर की शुरू की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े और भारत ने इस ओवर में 14 रन जोड़े। रॉड्रिग्ज ( 14 रन, 13 गेंद) ने पारी के 12 और ऑफ स्पिनर कविषा इकोदजे के तीसरे ओवर की चौथी फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडऑफ पर रिनिता राजित को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 106 रन पर गंवा दिया। कविषा ने स्मृति को भी ठीक इसी अंदाज में कैच करा कर यूएई को पहली कामयाबी दिलाई थी। जेमिमा ने आउट होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के 54 रन जोड़ भारत को शुरू के तीन झटकों से उबार संभालने में अहम भूमिका निभाई।
एक दिलचस्प बात यह है कि 2022 में पिछले संस्करण में भारत ने टॉस जीत कर यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ने शुरू के तीन विकेट मात्र 20 रन पर खो दिए और तब भी हेमलता दो रन पर आउट हुई लेकिन तब भी कप्तान दीप्ति शर्मा (64)और जेमिमा रॉड्रिग्ज (75) के अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाने के बाद यूएई को 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन पर रोक कर 104 रन से मैच जीता था।