तेरवा में आयोजित हुआ जनसुनवाई शिविर, ग्रामीणों ने रखी आवास, पेंशन, सड़क, नाली जैसी समस्याएं

Public hearing camp organized in Terwa, villagers raised problems like housing, pension, roads, drains

  • गाँव की शान : तेरवा गाँव के 4 मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने साईकिल और घड़ी देकर किया सम्मानित
  • बेटियों को सशक्त बना रहे सरोजनीनगर विधायक, 2 नए गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर प्रदान की स्पोर्ट्स किट
  • तेरवा में जनसुनवाई शिविर लगाकर सुनीं गईं ग्रामीणों की समस्याएँ, मेधावियों, बुजुर्गों और भाजपा कार्यकर्ताओं को डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया सम्मानित
  • आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर के माध्यम से अब तक 80 गावों तक पहुंची डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सतत उपलब्धता, संवाद व सरोजनीनगर परिवार की समस्याओं के समाधान के लक्ष्य के साथ विगत 80 सप्ताहों से आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर निरन्तर आयोजित है। रविवार को ग्राम पंचायत तेरवा में आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक की टीम को प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, नाली – सड़क निर्माण जैसी 45 समस्याओं/सुझावों से अवगत कराया।

शिविर के दौरान गाँव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों लक्ष्मी देवी (70.2%), आयुष (67.6%) व हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों सिमरन (77.0%) एवं मोहित (73.16%) को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साइकिल और घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही गाँव के वरिष्ठ नागरिक बुधानी (80 वर्ष), जनक दुलारी (70 वर्ष), प्रधान राकेश कुमार, भाजपा संयोजक राम किशोर, बीडीसी अजीत पटेल, मदन पाठक, चंद्रपाल, नरेंद्र कुमार को भी अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के क्रम में ग्राम पंचायत सादुल्लानगर में 28वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर बास्केटबॉल, फुटबॉल, कैरम जैसे इनडोर और आउटडोर गेम्स की किट प्रदान की गयी। जनसुनवाई शिविर के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी विधायक द्वारा स्थापित तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान खुशहालगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, महामंत्री नवीन, ग्राम प्रधान तेरवा राकेश कुमार, ग्राम संयोजक राम कुमार कश्यप, सेक्टर संयोजक संतोष कुमार पटेल और यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी खुर्शीद भी मौजूद रहे।