पीलीभीत में सावन के पहले सोमवार पर दर्शन पूजन के लिए शिव मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु

Devotees gathered at Shiva temples for darshan and worship on the first Monday of Sawan in Pilibhit

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पीलीभीत : सावन के पहले सोमवार को पीलीभीत सुप्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर, इकोत्तर नाथ शिव मंदिर, त्रेता नाथ शिव मंदिर, दूधियानाथ मंदिर और मोटे महादेव मंदिर सहित विभिन्न देवालयों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ हैं। लोग शिव जी का दूध व जल से अभिषेक कर रहे हैं। श्री रामचरित मानस पाठ, भजन कीर्तन, रुद्राभिषेक और शिवार्चन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिले को 5 जोन, 17 सेक्टर और 40 सब सेक्टरों में विभाजित करके पुलिस तैनात की गई है।

गौरी शंकर मंदिर परिसर में बेरीकेटिंग करके कैमरे लगाए गए हैं और 15 प्वाइंट बनाकर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि आज कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचने को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। कावरियों की सुरक्षा के साथ उनके भोजन और जलपान की भी व्यवस्था कराई जा रही हैं।