छात्रावासों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार ने जारी किया बजट

Yogi government released budget for rejuvenation of hostels

  • फतेहपुर के दो छात्रावासों में 243.77 लाख रुपए से होंगे विभिन्न कार्य
  • जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : छात्रावासों में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें और वो इसका लाभ उठाकर अपने करियर में मुकाम हासिल कर सकें, इसके लिए योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम योगी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से फतेहपुर में संचालित राजकीय कॉलेजों में अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए विभाग ने 243.77 लाख रुपए जारी किया है। जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा, ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

गरीब छात्रों को भी मिलेगा तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जनपद फतेहपुर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, महिला डिग्री कालेज, फतेहपुर में छात्रावास मुख्य भवन के मरम्मत का कार्य, आन्तरिक जलमल कार्य, वाह्य जलमल कार्य, स्थल विकास, इलेक्ट्रिक कार्य, बोरिंग का कार्य, बाउंड्रीवाल गेट सहित, सीसी रोड़ एवं कैम्पस में लाइटिंग का कार्य कराने के लिए 124.41 लाख रुपए प्रदान किया गया है। इसी तरह राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खागा फतेहपुर में छात्रावास में मुख्य भवन के मरम्मत सहित विभिन्न कार्यों के लिए 119.36 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस प्रकार दोनों छात्रावासों के कायाकल्प के लिए कुल 243.77 लाख रुपए बजट उपलब्ध कराया गया है।