- विराट व रोहित का लगातार टेस्ट व वन डे खेलना भारत के हित में
- मेरे और विराट में रिश्ता दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है
- तीन अलग अलग फॉर्मेट के लिए भारत की तीन अलग अलग टीम नहीं
- सूर्य को फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 के लिए कप्तानी
- शमी सितंबर करेंगे टीम में वापसी, जडेजा को आराम दिया गया है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर के साथ पहली बार संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान और देश के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ रिश्ते बहुत बढ़िया हैं । गंभीर ने कहा, ’ मेरे और विराट कोहली के बीच रिश्ता टीआरपी के लिए नहीं है। मेरे और विराट में रिश्ता दो परिपक्व व्यक्तियों के बीच का रिश्ता है। मैदान पर हर किसी को अपनी टीम और अपनी जर्सी के लिए लड़ने और जीत कर ड्रेसिंग रूम में लौटने का हक है। इस समय हम भारत और 140 करोड़ भारतीयों की नुमाइंदगी कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोनों ही भारत को गौरवान्वित करने की कोशिश करेंगे। मैदान से बाहर मेरे विराट से बहुत अच्छे रिश्ते हैं और हम दोनों ही इन्हें जारी रखेंगे। यह कतई अहम नहीं कि मैंने मैच के दौरान उनसे कितनी बातचीत की। विराट दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे। विराट और रोहित शर्मा अब टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। यदि विराट व रोहित लगातार टेस्ट और वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो भारत टीम के हित में होगा। ‘ ‘दरअसल आईपीएल में पहले गौतम गंभीर के 2013 केकेआर का कप्तान और 2023 में लखनउ सुपर जायंटस का मेंटोर रहते और विराट कोहली के आरसीबी का कप्तान रहते गर्मागर्मी के चलते ही सोमवार के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं ने दोनों के रिश्तों की बाबत गंभीर से सवाल पूछे।
भारत के नए हेड कोच गंभीर और सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत को टी 20 विश्व कप जिताने के बाद टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अब 35 बरस के हो चुके विराट कोहली, 37 बरस के रोहित शर्मा व रवींद्र जडेजा के साथ श्रीलंका दौरे के लिए नियुक्त शुभमन गिल के भविष्य की बाबत पूछे सवालों का खुल कर जवाब दिया। साथ ही हार्दिक पांडया की जगह सूर्य कुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर टी 20 सीरीज के लिए कप्तान बनाए जाने और रवींद्र जडेजा को नहीं चुनने और अब लगभग फिट हो चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी करने की बाबत भी स्थिति साफ की ।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा,‘ मेरा मानना है टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली में अभी भी बाकी दो फॉर्मेट में बहुत क्रिकेट बाकी है। ये दोनों कब तक खेलते रहेंगे यह फैसला इन दोनों का होगा । रोहित और विराट अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2025) और उससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दौरे(2024) में खेलने को लेकर खासे जोश से भरे होंगे। उम्मीद करता हूं विराट और रोहित अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं तो 2027 वन डे विश्व कप में भी खेल सकते हैं। यह फैसला इन दोनों को ही करना है कि वे भारतीय टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं क्योकि मकसद बस एक है टीम इंडिया की कामयाबी। विराट और रोहित दोनों ही विश्व स्तरीय क्रिकेटर है। विराट और रोहित शर्मा अब टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। यदि ये दोनों लगातार टेस्ट और वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट खेलते हैं तो भारत टीम के हित में होगा। विराट, रोहित और जडेजा के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हम टी 20 में बेशक बदलाव से गुजर रहे हैं लेकिन मैं अपनी इस बात पर कायम हूं कि तीनों अलग अलग फॉर्मेट के लिए भारत की तीन अलग अलग टीम नहीं होगी। रोहित शर्मा के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मैं फिलहाल इतना ही कहूंगा कि सूर्य कुमार यादव को फिलहाल श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी 20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
श्रीलंका दौरे पर तीन टी 20 और तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों के लिए नियुक्त उपकप्तान शुभमन गिल की फॉर्म में उतार चढ़ाव और टीम से भीतर बाहर होने के बावजूद उनके भविष्य की बाबत बस यही कहूंगा कि वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे। हमारे लिए राहत की बात यह है कि चोट और ऑपरेशन के बाद फिट होने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी। हमें अगला टेस्ट 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और वह इसी टेस्ट से वापसी करेंगे लेकिन तब उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। मुझे इस बाबत एनसीए के लोगों ये बात करनी होगी। टी 20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जडेजा को वन डे टीम ये बाहर नहीं किया गया बल्कि आराम दिया गया है और हमारी योजना का हिस्सा है। अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयन टेन दोइत्शे (सहायक कोच), सैराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और टी दलीप (फील्डिंग कोच ) के रूप में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे।