रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीड: बीड के अंबाजोगाई तालुका के एक युवा इंद्रजीत रवींद्र महिंद्राकर ने बांग्लादेश के ढाका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शतरंज अकादमी शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया। इंद्रजीत ढाका शहर के होटल पैसिफिक में फंस गए हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। इसलिए मंत्री धनंजय मुंडे ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश के ढाका में फंसे इंद्रजीत को जल्द मदद पहुंचाने की अपील की है।
मंत्री धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उस पोस्ट में उन्होंने केंद्र सरकार से इंद्रजीत को भारत लाने की अपील की है। बीड के अंबाजोगाई जिले के खिलाड़ी इंद्रजीत महिंद्राकर ने बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज टूर्नामेंट के लिए ढाका की यात्रा की है। खबर है कि वह इस समय ढाका शहर के होटल पैसिफिक में फंसे हुए हैं। लेकिन फिलहाल ये भारत नहीं पहुंच सकता। इसके लिए मंत्री धनंजय मुंडे ने केंद्र सरकार से अपील की है कि उन्हें तुरंत भारत लाने की कोशिश की जाए।
बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से आरक्षण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसलिए देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। बताया गया कि आंदोलन में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। आंदोलनकारियों ने बसों और निजी वाहनों में आग लगा दी। इससे बांग्लादेश में तनाव का माहौल बन गया। इसलिए देश में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। देखा गया है कि विदेशी नागरिक भी इससे प्रभावित होते हैं।