राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वस्त्र उत्पादन की पहचान बनेगा अम्बेडकर नगर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अम्बेडकर नगर : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वस्त्र उत्पादन की पहचान बनाने को लेकर अम्बेडकर नगर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक जिला एक उत्पाद योजना सार्थक करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश ने नए रैपियर पावर लूम मशीनों की उपलब्धता जिले में सुनिश्चित कराई है। वस्त्र उत्पादन के लिए अब जिले में ही रैपियर पावर लूम मिलेंगे। महाराष्ट्र की एक बड़ी इंडस्ट्री से एमओयू के आधार पर रैपियर पावर लूम के प्रतिष्ठान का उद्घाटन जिले में हुआ है।

अम्बेडकर नगर जिले में पुरानी पद्धति के पावर लूम से तैयार कपड़े अच्छी गुणवत्ता के न होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बन पा रहे है। पुराने पावर लूम हटाकर अब नई ऑटोमैटिक पावर लूम लगाया जा रहा है। जिसके बाद यहाँ के वस्त्र उत्पादक अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी पहचान बना सकेंगे।