- अनुभवी नेपाली स्पिनर सीता ने चटकाए हेमलता व शैफाली के विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली वर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और अपनी सलामी जोड़ीदार डायलन हेमलता के साथ पहले विकेट की 122 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने कमजोर नेपाल के खिलाफ दाम्बुला में एसीसी टी-20महिला एशिया क्रिकेट में पूल ए के आखिरी मैच में मंगलवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन का विशाल स्कोर बनाया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 15 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 25 और ऋचा घोष 3 गेंद खेल एक चौके की मदद से छह रन बनाकर अविजित रहीं। भारत ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को आराम देकर सजीवन सजना और अरुधंति रेड्डी को एकादश में शामिल किया और कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। बाएं हाथ की स्पिनर सीमा राणा मागर ने अपने आखिरी दो पहले 14 वें ओवर में हेमलता और फिर 16 वें ओवर में शैफाली वर्मा को हवा में छका आउट कर भारत को 200 रन तक पहुंचने से रोक दिया।
शैफाली वर्मा ने मात्र 26 गेंद खेल एक छक्के और आठ चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अनुभवी बाएं हाथ की स्पिनर सीता राणा मागर ने अपने तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता (47 रन, 42 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) को लॉन्ग ऑन पर बालभाषी के हाथों कैच करा उनकी और शैफाली की पहले विकेट की 122 रन की भागीदारी को तोड़ भारत को पहला झटका दिया। सीता राणा मागर (2/25) ने अपने चौथे आखिरी ओवर में शैफाली वर्मा ( 81 रन ,48 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) को हवा में मात दे विकेटकीपर श्रेष्ठ के हाथों स्टंप कर भारत का स्कोर दो विकेट पर 133 कर दिया। शैफाली ने आउट होने से टी- 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की जगह खेलने का मौका पाने वाली सजीवन सजना (10 रन, 12 गेंद, एक चौका) को ऑफ स्पिनर कविता जोशी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।सजना के रूप में भारत ने तीसरा विकेट पारी के 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर 156 रन खोया।