- पेरिस ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी 24 अगस्त को शिविर में जड़ेंगे
- आकाशदीप को संभावितों में नहीं मिली जगह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई को पूल बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच की तैयारी में जुटी है। वहीं हॉकी इंडिया ने 8 से 17 सितंबर तक हुलुनबर सिटी , चीन में होने वाली पुरुष एशियन चैंपियंस हॉकी की तैयारियों के लिए ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह न बना पाने वाले वरुण कुमार, अरिजित सिंह हुंदल, विष्णुकांत सिंह, उत्तम सिंह, एस.कार्ति, बॉबी सिंह धामी सहित वाले खिलाड़ियों को भारत के पुरुष कोर ग्रुप के संभावितों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बेंगलुरू में लगाए वाले सीनियर राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 21 खिलाड़ियों को बुलाया है। वरुण कुमार को यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए न चुने जाने के बाद पहली कोर ग्रुप के संभावितों के सीनियर राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया गया।अनुभवी आकाशदीप सिंह को शिविर के लिए नहीं बुलाए जाने से लगता है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। पेरिस ओलंपिक के बाद चौथा ओलंपिक खेलने जा रहे गोलरक्षक पीआर श्रीजेश के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने की घोषणा से इस शिविर में भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन का जोर खासतौर पर गोलरक्षक सूरज करकेरा और मोहित एचएस पर रहेगा। यह शिविर चार सितंबर तक चलेगा। सीनियर राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए बुलाए गए इन खिलाड़ियों में डेवलपमेंट टीम और जूनियर टीम के भी खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है। पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुष हॉकी मुकाबले आठ अगस्त को खत्म होंगे और पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक एक महीने बाद 8 सितंबर से चीन में शुरू होगी। पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ी कुछ आराम के बाद 24 अगस्त को वाले सीनियर राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से जुड़ेंगे।
सीनियर राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए पुरुष कोर के संभावित हैं :
- गोलरक्षक : सूरज करकेरा, व मोहित एचएस।
- रक्षापंक्ति : वरुण कुमार, आमिर अली, अमनदीप लाकरा, रोहित, सुखविंदर, योगेंबर रावत।
- मध्यपंक्ति: रबिचंद्र सिंह मोइरंगथम, मोहम्मद रहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पुवन्ना सीबी,रोसन कुजूर।
- अग्रिम पंक्ति: मनिंदर सिंह,कार्ति एस.,अरिजित सिंह हुंदल, बॉबी सिंह धामी, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह।
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ’ हमारी सीनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम जहां पेरिस में 2024 के ओलंपिक खेलों के लिए अभियान की तैयारी में जुटी है हमारे पास भारत के लिए फिर से खेलने की बाट जोह रहे खिलाड़ियों का मजबूत समूह है। ओलंपिक खेलों के 8 अगस्त को खत्म होने के एक महीने बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 8 सितंबर से चीन में शुरू होगी। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साई, बेंगलुरू कोर ग्रुप के सीनियर संभावितों के साथ हमारी तैयारियां शुरू हो चुकी है।कोर ग्रुप के लिए चुने गए ये एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के लिए लिए मिलकर अभ्यास जारी रखेंगे। ओलंपिक में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ी इन खिलाड़ियों के साथ शिविर में 24 अगस्त को जुड़ेंगे।‘