रविवार दिल्ली नेटवर्क
इंदौर : हिंदी भाषा में क्रिकेट कांमेंट्री करने की शुरुआत करने वाले ख्यात क्रिकेट कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी की पुस्तक द आर्ट एंड साइंस ऑफ क्रिकेट कमेंट्री का इंदौर में लोकार्पण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित नरेंद्र हिरवानी सहित जाने माने क्रिकेटर शामिल हुए। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और जाने माने कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि जब भी रेडियो कमेंट्री का ज़िक्र होगा, वहां पद्मश्री सुशील दोषी का नाम अवश्य लिया जाएगा। यह पुस्तक न सिर्फ नए क्रिकेट खिलाड़ियों को मदद करेगी,बल्कि उभरते कॉमेंटेटर भी इससे प्रेरणा लेंगे।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने कहा कि पद्मश्री सुशील दोषी की कमेंट्री ने आम लोगों में क्रिकेट की समझ पैदा की । वे ऐसे ही पुस्तकें लिखते रहें और क्रिकेट की सेवा करते रहें।