रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : दानापुर स्थित डीआरएम ऑफिस में बुधवार को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास संबंधी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2024-25 के बजट में बिहार को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रिकॉर्ड 10,033 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 92 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस दौरान दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।