युवक ने अपने गांव में ही खोल दिया स्कूल यूनिफॉर्म कारखाना, युवाओं को दे रहे रोजगार

A young man opened a school uniform factory in his own village, providing employment to the youth

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गया : गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के अंतर्गत पचरुखी गांव निवासी 42 वर्षीय विकास कुमार सिंह एक सफल उद्दमी है। इन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म और गारमेंट निर्माण के क्षेत्र में लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। स्कूल यूनिफॉर्म और गारमेंट निर्माण के क्षेत्र में विकास की सफलता का आलम यह है कि पहले विद्यालयों, स्कूल यूनिफॉर्म विक्रेता, रेडिमेड वस्त्रों के थोक और खुदरा विक्रेताओं के पास जाकर ऑडर लेना पड़ता था। इसके लिए भी काफी मशक्कत और समयानुसार आपूर्ति के लिए विश्वास दिलाना पड़ता था। परंतु अब ऐसा नहीं है, अब तो ज्यादातर खरीददार खुद चलकर आते हैं। धीरे धीरे विकास गारमेंट एक ब्रांड का रूप लेता जा रहा है।

विकास के व्यवसाय में यह बदलाव अचानक नहीं आया है। इसके पीछे छिपा है विकास की कर्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता, विश्वसनीयता, समय की पाबंदी, कड़े मेहनत और ईमानदारी। विकास गारमेंट के विकास में बैंको का सहयोग भी सराहनीय रहा है। यूनिफार्म निर्माण के माध्यम से ये खुद स्वाबलंबी तो हुए ही हैं, अपने गांव और आस पास के 8 युवाओं को भी रोजगार मुहैया कराया है। गौर करने की बात यह है की विकास, यूनिफार्म के निर्माण में पूर्व से मार्केट में अपनी पैठ जमाए उद्दमियों से प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता रखता है। इसका कारण है लागत को कम करना। विकास, यूनिफार्म का कपड़ा सीधे मील से खरीदारी करता है। बिजली की बचत सोलर सिस्टम लगाकर किया है। इस कार्य में विकास स्वयं तो मेहनत करता ही है, इनकी पत्नी नीलू कुमारी भी काफी सहयोग करती है।