मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले, शहीदों के परिजनों को अब मिलेगी 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि

Chief Minister Pushkar Singh Dhami said, families of martyrs will now get ex-gratia amount of Rs 50 lakh

विवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि, दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर देहरादून के गांधी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चार घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य में शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह-अनुदान राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर, 50 लाख रूपये की जायेगी। शहीद सैनिक के परिजनों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अवधि को दो साल से बढ़ाकर पांच साल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल की यह विजयगाथा, उत्तराखंड के वीरों के बिना अधूरी है। इस युद्ध में पिच्चतर सपूतों का बलिदान, ये वीर भूमि कभी नहीं भुलाएगी।

इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कारगिल युद्ध में प्रदेश के वीर जवानों की अहम भूमिका रही। बाइट- गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री वहीं, शहीदों के परिजन गौरव की अनुभूति के साथ भावुक नजर आये। उन्होंने कहा कि सैनिकों की शहादत पर हमें गर्व है। बाइट 2- शहीद परिजन वहीं, देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने विषम परिस्थितियों में भी युद्ध जीत लिया।