पुष्कर में ‘पुलिस मित्र’ टीम निशुल्क सेवा कर जनता को दे रही राहत

In Pushkar, 'Police Mitra' team is providing relief to the public by providing free service

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अजमेर : अजमेर पुष्कर में ‘पुलिस मित्र’ टीम निशुल्क सेवा करके दे रही है जनता को राहत जब बात हौसलों की हो तो , पुलिस मित्र टीम का जिक्र नहीं करना नाइंसाफी होगी। मुश्किल भी एक प्रकार की नहीं होती , उसके कई प्रकार होते हैं, ऐसे में अपने व्यवसाय को छोडकर अपना समय और अपने जीवन को निस्वार्थ दांव पर लगा देना बहुत ही मुश्किल है। अजमेर की पुलिस मित्र टीम के द्वारा ये सब काम निशुल्क या बिना किसी रिटर्न की इच्छा के किए जाते हैं। ये टीम सिर्फ पुलिस या जनता ही नहीं , वन विभाग और प्रशासन के काम में भी मदद करती है। ये लोग अपनी स्वेच्छा से पुष्कर सरोवर की सफाई , रास्ते के चारों ओर स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण , आदि में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

अजमेर के पुष्कर में बनाई गयी ‘पुलिस मित्र’ टीम पुलिस की सहायता के साथ साथ जनता के लिए भी आधी रात को खड़ी रहती है। पुलिस मित्र टीम में विभिन्न व्यवसाय के लोग निशुल्क सेवा और समय देते हैं , इनमें स्कूल प्रिन्सिपल , कपड़े के व्यवसायी , टीचर , यू ट्यूबर , गोताखोर , ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय करने वाले आदि लोग शामिल हैं । इस टीम में 40 की संख्या में लोग काम करते हैं जिनमें 19 साल से 60 साल तक के लोग भी शामिल हैं ।

ये सभी आम आदमी की परेशानी को दूर करने के लिए पुष्कर की अरावली पहाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए भी पहुँच जाते हैं तो रात रात को भी पहाड़ी में रास्ता भटक चुके लोगों को सही रास्ते से वापस ले आते हैं, मेले के दौरान जनता की मदद करते हैं । पानी में डूब जाने वाले श्रद्धालुओं की जान बचाना हो या फिर डूब चुके लोगों की लाश बाहर निकाल कर लाना हो । किसी भी समय इनके पास फोन आता है तो ये बड़े से बड़े साँप का रेसक्यू करवाते हैं ।

यही नहीं ये लोग एक साथ मिलकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे सांड को भी नीचे लेकर आ चुके हैं । अगर सोचें तो ये सच में बेहद मुश्किल था। वन्य जीवों की जान बचाने से लेकर घायल बंदरों का इलाज करवाना भी इनके नेक कार्यों में शामिल है। करंट से चोटिल हुये बंदर को भी इनके द्वारा रेसक्यू सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचाया गया है।