- श्रीलंका के लिए के स्लिंजर तेज गेंदबाज पथिराना ने चटकाए चार विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नए कप्तान सूर्य कुमार यादव सूर्य (58 रन, 26 गेंद, दो छक्के , आठ चौके) के नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में जड़े तूफानी अर्द्धशतक और ऋषभ पंत (49 रन, 33 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन की तेज भागीदारी की बदौलत भारत ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पालेकल में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शनिवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा। श्रीलंका के स्लिंजर तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना महंगे जरूर साबित हुए लेकिन भारत की पारी में कप्तान सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांडया, रेयन पराग और ऋषभ पंत के बेशकीमती विकेट अपने चार ओवर में 40 रन देकर निकाले। 12 वें गेंद सभालने वाले पथिराना की गेंद पर कैच न छूटे होते तो वह पांच विकेट चटका सकते थे। भारत को 200 रन के पार पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के आतिशी अंदाज में आगाज कर मात्र 4 ओवर में जोड़े 50 रन ने अहम भूमिका निभाई। तब यशस्वी तब मात्र 16 खेल कर दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 33 और शुभमन गिल 9 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से खेल रहे थे। भारत ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले के आखिरी गेंद पर शुभमन गिल (34 रन, 16 गेंद, एक छक्का) का विकेट खोकर 74 रन बनाए। शुभमन गिल को तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने धीमी गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के लिए ललचा कर मिडऑन पर फर्नांडो के हाथों कैच कराया। पॉवरप्ले के बाद के पहले और अपनी अगली पहली गेंद )पर लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने यशस्वी जायसवाल (40 रन, 21 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) को गुगली से छका विकेटकीपर कुशल मेंडिस के हाथों स्टंप कर उनकी आतिशी पारी का अंत कर दिया और भारत लगातार दो गेंदों के भीतर अपने दो विकेट 74 रन पर खो आतिशी आगाज का लाभ गवांता लगा।
भारत के नवनियुक्त कप्तान सूर्य कुमार ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर आगाज पहले हसरंगा की गेंद पर चौका और अगले ओवर में तेज गेंदबाज मधुशंका की गेंद पर लॉन्ग ऑन के उपर से पहले छक्का और अगली दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ शुरू के आठ ओवर में भारत के स्कोर को दो विकेट पर 98 रन पहुंचा दिया। नए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने हसरंगा की दूसरे और पारी के नौवें ओवर की चौथी गेंद को स्वीप कर भारत के स्कोर को 100 रन पर पहुंचा दिया। भारत ने शुरू के दस ओवरों में दो विकेट खोकर 111 रन बनाए तब कप्तान सूर्य 12 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 28 और ऋषभ पंत 11 गेंद खेल कर 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। ऋषभ पंत ने हसरंगा की गिरने के बाद धीमी लेग स्पिन को स्वीप करने से चूके और इस अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने इस रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर को कायम रखते हुए उन्हें नॉटआउट दिया।श्रीलंका ने 12 वें ओवर में रफ्तार के सौदागर स्लिंजर मतीशा पथिराना को मोर्चे पर लगाया और उन्होंने अपनी रफ्तार और शुरू की दो गेंदों पर सूर्य को कुछ परेशान किया लेकिन उन्होंने उनकी चौथी शॉर्ट गेंद पर अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ इस दबाव को हटा दिया। पथिराना ने अपने पहले ओवर में 13 रन दिए। सूर्य कुमार ने पारी के 13 और ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर को कलाइयों के सहारे खेल कर मात्र 22 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया । ऋषभ पंत उनके इसी ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में गेंद उंची गई लेकिन असिता फर्नांडों ने डीप स्कवॉयर लेग पर उनका कैच टपका दिया और चार रन के लिए बाउंड्री पार कर गई। पारी के 14 वें मतीशा पथिराना के दूसरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ कप्तान सूर्य (58 रन, 26 गेंद, दो छक्के , आठ चौके) ने भारत के स्कोर को दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया लेकिन उनकी अगली बेहतरीन यॉर्कर वह खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया।
तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो के तीसरे और पारी के 16 वें ओवर की शुरू की तीन गेंदों को बल्ले पर लेने में नाकाम रहने के अगली तीन गेंदों पर हेलिकॉप्टर शॉट से छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़ पंत ने 13 रन जुटाए। पथिराना के तीसरे औा पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद हार्दिक उनकी स्लिजिंग यॉर्कर पर हार्दिक पांडया (9 रन, 10 गेंद, एक चौका) बोल्ड हो गए और भारत ने अपना चौथा विकेट 176 रन खो दिया। हार्दिक ने आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए पंत के साथ 26 रन जोड़े। रियान पराग (7 रन, 6 गेंद, एक चौका) पारी के अंतिम पूर्व और पथिराना के चौथे और आखिरी ओवर की पहली तेज भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत ने अपना पांचवां विकेट 182 रन पर खो दिया। ऋषभ पंत (49 रन, 33 गेंद, एक छक्का, छह चौके) उनके इसी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंदो पर लगाकर चौके जड़ने के बाद अंतत: उनकी आखिर गेंद को उड़ाने की कोशिश में छठे बल्लेबाज के रूप में बोल्ड हो गए लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। रिंकू सिंह (1) पारी और असिता फर्नांडो के आखिरी ओवर की चौथी धीमी गगेंद को उड़ाने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने सातवां विकेट 207 पर खो दिया और उनकी और पारी की आखिरी गेंद पर अक्षर ने छक्का जड़ भारत के स्कोर को 213 पर पहुंचाया।