शहडोल जिले में सहकारी साख समितियों का कामकाज जल्द ऑनलाइन होगा

The functioning of cooperative credit societies in Shahdol district will soon be online

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शहडोल : शहडोल जिले में जल्द ही कंप्यूटर में एक क्लिक करते ही प्राथमिक साख सहकारी समितियां का डाटा सामने होगा। सभी समितियों के रिकॉर्ड ऑनलाइन फीड किया जा रहे है। संभाग की 100 समितियां में से अब तक 77 के डाटा ऑनलाइन फीड हो चुके हैं। वंही शहडोल जिले की 37 समितियों में से 25 के डाटा फीड कर दिए गए हैं। शेष पर तेजी से काम चल रहा है। डाटा फीड होने के बाद अंतिम ऑडिट होगी। इसके बाद बैंकों की तरह समितियों का कामकाज भी ऑनलाइन होने लगेगा।

प्रदेश की 4534 समितियों में यह प्रक्रिया चल रही है। अभी 85% से अधिक का काम पूरा हो चुका है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद किसानों को अपने ऋण व लेनदेन के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी समितियों के काम काज पर नजर रख सकेंगे।