रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : भाजपा द्वारा पेसीफिक होटल में ‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रतिभाग किया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की, कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की नींव और आधारशिला है। राय ने आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट किसान कल्याण, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर आधारित बजट है। बजट नए भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। माननीय प्रधानमंत्री की अनुभवी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि नए भारत के निर्माण का सपना साकार होता जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल समेत विधायकगण व प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।