बिहार- 19 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

Bihar- Yellow alert regarding rain in 19 districts

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : बिहार में पिछले दो हफ्तों से मॉनसून कमजोर बना हुआ है। जिसकी वजह से 37 जिलों में कम बारिश हुई है। पिछले महीने 1 जून से अब तक किशनगंज को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है, पेश है एक रिपोर्ट वीओ- बिहार में पिछले दो हफ्तों से मॉनसून बरस नहीं रहा है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही धान की खेती करने वाले किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इसमें सुधार होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। अगले दो से तीन दिनों में राजधानी पटना समेत प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं 29 जुलाई को पूर्वी चंपारण और 30 जुलाई को गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश होने का अनुमान है। समस्तीपुर और सहरसा में सामान्य से 56 फीसदी कम बारिश हुई है। वैशाली, मधुबनी और सारण ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। दरभंगा और राजधानी पटना में 50 फीसदी कम बारिश हुई है। ऐसे में 19 जिलों में बारिश की खबर निश्चित रुप से किसानों के लिये खुशखबरी है।