- जीत की राह पर लौटने को बेताब राजस्थान-लखनउ में रोचक संघर्र्ष की आस
- राजस्थान को बटलर से, लखनउ को केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद
- राजस्थान की कोशिश जीत को दोहरा उम्मीदें जिंदा रखने की होगी
- लखनउ के बल्लेबाजों को राजस्थान के चहल, बोल्ट, कृष्णा से चौकस रहना होगा
- राजस्थान को अखरेगी फिनिशर हेटमायर की कमी
- आवेश, मोहसिन व चमीरा ले सकते हैं राजस्थान के बटलर व सैमसन का इम्तिहान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (625) तीन शतकों और तीन अद्र्बशतकों की बदौलत 2022 आईपीएल क्रिकेट में रन बनाने में पहले और पहली बार शिरकत करने वाली लखनउ सुपर जायंटस टीम के ओपनर व कप्तान केएल राहुल (459) दो शतकों औैर दो अद्र्धशतकों की बदौलत दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लगातार चार जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी के पुणे में पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह ढेर हो कम स्कोर वाले मैच में 62 रन से करारी हार के बावजूद लखनउ सुपर जायंटस 12 मैचों से 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में अपना स्थान लगभग तय कर चुकी है। लखनउ सुपर जायंटस अब रविवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिटर्न मैच में उससे वानखेड़े स्टेडियम में बेहद करीब पहले मैच में मिली तीन रन की हार का हिसाब चुकता कर प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से उतरेगी।
अपने पिछले मैच में डीवाई पाटील स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आठ विकेट से करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में सात जीत और पांच हार से 14 अंक ही रह गए हैं और उसे अपना अंतिम लीग चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की कोशिश रविवार को लखनउ के खिलाफ अपनी जीत को दोहरा अपने अंकों की संख्या 16 कर अपनी टीम की शीर्ष चार टीमों में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने की होगी। अपना अपना पिछला मैच हार के बाद जीत की राह पर लौटने के लिए अब राजस्थान और लखनउ के बीच बेहद रोचक संघर्ष की आस है। एक मौजूदा आईपीएल में रन बनाने में पहले स्थान पर चल रहे राजस्थान के बटलर और दूसरे स्थान पर चल रहे लखनउ के केएल राहुल अपने अपने पिछले मैच में रनों के लिए जूझता दोनों टीम की चिंता का सबब बन गया है। इन दोनों टीमों के पहले मैच में भी बटलर और केएल राहुल रनों के लिए जूझते नजर आए थे। अब रविवार को राजस्थान को बटलर तो लखनउ को राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद हे।
लखनउ को जीत की राह लौटना है उसके कप्तान ओपनर केएल राहुल, अब तक तीन तीन अद्र्बशतक जड़ चुके बल्ले से बराबर बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे क्विंटन डी कॉक (355 रन), दीपक हुड्डïा (347 रन) को शीर्ष क्रम में मध्यक्रम में आयुष बड़ौनी (161 रन), क्रुणाल पांडया (158 रन) और मरकस स्टोइनस (120 ) को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। लखनउ के राहुल, कॉक और हुड्डïा को मौजूदा सीजन में विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे राजस्थान के तुरुप के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (23 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (9 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट(10 विकेट), प्रसिद्ध कृष्णा (13 विकेट)और कुलदीप सेन(8 विकेट) से चौकस रहना होगा। राजस्थान के पास हालांकि रेयान पराग जैसा कामचलाउ स्पिनर जरूर है लेकिन उनसे विकेट चटकाने की बहुत उम्मीद करना मुनासिब नहीं होगा।
राजस्थान की बल्लेबाजी ओपनर जोश बटलर और अब मात्र दो अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान संजू सैमसन(327), देवदत्त पड्डïीकल (295) पर निर्भर है। अब तक संकटमोचक और बेहतरीन फिनिशर साबित हुए शेमरान हेटमायर (291 रन) का अपने बच्चे के जन्म के कारण अपने वतन वेस्ट इंडीज लौटना मौजूदा संस्करण के अहम मुकाम पर लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ मैच में बहुत अखरेगा। राजस्थान रॉयल्स का रविचंद्रन अश्विन (133 रन) को बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजीके भेजने का तर्क उनके दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में अद्र्बशतक जडऩे के बावजूद समझ से परे ही है। सच तो यह है कि राजस्थान के लिए शीर्ष क्रम में बटलर जरूर धमाल कर रहे हैं लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार को लेकर कभी पड्डïीकल , कभी सैमसन और अब फिर नौजवान यशस्वी जायसवाल(122 रन) को उतारना उसके अनिश्चय को ही दर्शाता है। लखनउ सुपर किंग्स के लिए उसके तेज गेंदबाज आवेश खान(16 विकेट), जेसन होल्डर(13 विकेट), नवोदित मोहसिन खान(10 विकेट), दुष्मंत चमीरा (9 विकेट) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (9 विकेट) और क्रुणाल पांडया(9 विकेट), ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (चार विकेट) जरूर राजस्थान के बटलर, सैमसन और पड्डïीकल का इम्तिहान ले सकते हैं।
मैच का समय : शाम साढ़े बजे से