हरमनप्रीत सिंह के आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर 59 वें मिनट में गोल से भारत ने अर्जेंटीना को एक- एक की बराबरी पर रोका

India held Argentina to a 1-1 draw with Harmanpreet Singh's last penalty corner goal in the 59th minute

  • अर्जेंटीना को माशियो कैसिला का पेनल्टी स्ट्रोक गंवाना बेहद महंगा पड़ा
  • भारत को अब आयरलैंड के खिलाफ जीत के लिए बेहतर फिनिशिंग की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दसवें और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर 59 वें मिनट मे दागे इकलौते गोल की बदौलत 0-1 से पिछड़ने के बावजूद पिछली बार की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को पेरिस ओलंपिक में पुरुष बी में सोमवार को अपने दूसरे बेहद रोमांचक मैच में एक -एक गोल की बराबरी पर रोक अंक बांट क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने की आस बरकरार रखी। अर्जेंटीना को तीसरे क्वॉर्टर में माशियो कैसिला का पेनल्टी स्ट्रोक गंवाना बेहद महंगा पड़ा और संभवत: इसी से उसके हाथ आती पहली जीत फिसल गई।लुकास मार्टिनेज ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले मैदानी गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे भारत को मैच में शुरू में ही दबाव में ला दिया था। भारत कुल मिले दसवें और आखिरी पेनल्टी को ही गोल में बदल कर सम्मान बचा पाया। बेशक कप्तान हरमनप्रीत सिंह लगातार दूसरे मैच में आखिरी मिनटों में गोल कर भारत के संकटमोचक बने हों लेकिन गोल करने के लिए बतौर ड्रैग फ्लिकर उन पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता खुद उन पर और टीम पर दबाव बना रही है। खुद कप्तान हरमनप्रीत ने भी माना भारत को सबसे पहले क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब अगले मैच में अपने बेहद मजबूत रक्षण पर भरोसा करने वाली आयरलैंड टीम के खिलाफ अपनी फिनिशिंग बेहतर करने की जरूरत है। हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी स्ट्रोक पर खेल खत्म होने से मात्र डेढ़ मिनट पहले दागे गोल से भारत ने अपना अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पिछड़ने के बाद उससे 3-2 से जीत कर किया था। भारत के पूल बी में अब दो मैचों के बाद एक जीत और एक ड्रॉ के बाद चार अंक हो गए हैं।

नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक और सुखजीत सिंह की अगुआई में भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज बराबर अर्जेंटीना के गोल पर हमलों का तांता बांध दिया लेकिन बावजूद इसके किले को भेदने में नाकाम रहा। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 0-1 से हारने वाली अर्जेंटीना की टीम सोमवार को शुरू से जीत के संकल्प उतरी। स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने हॉकी की कलाकारी दिखा भारत को दसवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर जरूर लेकिन तब बदकिस्मती से कप्तान हरमनप्रीत सिंह मैदान से बाहर थे और इसे नौजवान ड्रैग फ्लिकर संजय ने लिया लेकिन वह इसे भुनाने से चूक गए। नौजवान अभिषेक अगले ही मिनट गेंद को ले अर्जेंटीना की डी में पहुंचे लेकिन उनका शॉट बहुत करीब से निशाना चूक गया और गोल करने के दो मौके गंवाने के चलते भारत पहले क्वॉर्टर में गोल कर बढ़त लेने से चूक गया। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में भी दबाव बनाए रख उसके चौथे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन अर्जेंटीना के गोलरक्षक सांतियागो ने भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दोनों पेनल्टी कॉर्नर को रोक उन्हें फिर गोल करने से रोक दिया। लुकास मार्टिनेज ने मिनट बाद भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोता लगाने उनके इस प्रयास को रोकने की कोशिश करने वाले गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को छका गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से आगे कर दिया। भारत ने बराबरी पाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन गोलरक्षक सांतियागो सहित अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति ने उसकी बराबरी पाने की हर कोशिश नाकाम कर दी। अर्जेंटीना की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी।

भारतीय टीम पिछड़ने के बावजूद दस मिनट के हाफ टाइम ब्रेक के बाद सकारात्मक दिखी। अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति ने भारतीय स्ट्राइकर की अपनी डी और उसके आसपास घेरेबंदी और मजबूत कर दी। वहीं अर्जेंटीना को 37 वें मिनट में को अपनी बढ़त को दुगुना करने के कई मौके मिले लेकिन वह इसे नहीं भुना नहीं पाई। तीसरे क्वॉर्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर माशियो कैसिला के शॉट को रोकने की गेंद गोल रेखा पर खड़े भारत के डिफेंडर जर्मनप्रीत सिंह के शरीर पर और अर्जेंटीना को इस पर पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन इस पर गेंद को फ्लिक कर वह बाहर मार बैठे। अर्जेंटीना को 42 वें 44 वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इन्हें वह इन्हें गोल में नहीं बदल कर पाई।

।भारत के लिए मैच का चौथा और आखिरी क्वॉर्टर बेहद नाटकीय और खासा तनावपूर्ण रहा। भारतीय टीम शिद्दत से बराबरी पाने को जूझती दिखी लेकिन अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति ने बेहद मजबूती से अपनी किले की चौकसी कर उस पर दबाव बढ़ा दिया। भारत ने अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को बिखेरने के लिए एरियल बॉल का इस्तेमाल किया। भारत के खेल के आखिरी में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 59 वें मिले दसवें और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर अर्जेंटीना के गोलरक्षक सांतियागो को तेज फ्लिक से गोल कर भारत को एक-एक की बराबरी दिला हार से बचा लिया। हरमनप्रीत सिंह के इस गोल से दर्शक दीर्घा में बैठे भारतीय प्रशंसक छूम उठे।

मंगलवार का मैच : भारत वि. अर्जेंटीना, शाम पौने पांच बजे से।

देर आए , दुरुस्त आए :हरमनप्रीत सिंह

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ’ अर्जेंटीना के खिलाफ को ड्रॉ कराने पर बस यही कहूंगा कि देर आए , दुरुस्त आए। हम अर्जेंटीना के खिलाफ मैच जीतना चाहते थे लेकिन बस ड्रॉ करा पाए बावजूद इसके इस बात की खुशी है कि हमने इस ड्रॉ से एक अंक हासिल किया। हमारे लिए अच्छी बात है कि हमने अच्छी हॉकी खेली। गोल करने के मौके बनाए। हमने पेनल्टी कॉर्नर भी बनाए। हमें आगे जीत के लिए अपनी फिनिशिंग बेहतर करने की जरूरत है। दरअसल चाहे वह न्यूजीलैंड की टीम हो, अर्जेंटीना की टीम या फिर हमारी टीम , हर टीम की जोनल मार्किंग बहुत मजबूत रही है और पेनल्टी कॉर्नर पर हर टीम के रशर अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। यही कारण है कि पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करना मुश्किल हो रहा है। हमें इस बात का संतोष है कि आखिरी मिनट में गोल कर हम मैच ड्रॉ करा पाए। अब हमारा फोकस अपने आयरलैंड के खिलाफ अगले मैच पर है। हमारी हर मैच की तरह आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए अलग योजना है। हम आयरलैंड के खिलाफ मैच पर फोकस उसी के मुताबिक योजना बना कर खेलेंगे। आयरलैंड के इससे मैचों से पहले के मैचों का आकलन कर उसी के मुताबिक योजना बना कर खेलेंगे। आयरलैंड के बाबत हर जानकारी की कोशिश करेंगे।‘