रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : पेरिस ओलिमपिक खेलों में जहां विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिये जाने के बाद भारी निराशा थी वहीं गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर खुशियां फैला दी। दूसरी ओर नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीतकर लोगों का विश्वास बनाये रखा। स्पेन ने पहले बढ़त बना ली थी लेकिन में भारत ने हरमनप्रीत सिंह ने बराबरी कीछ स्पेनी टीम ने तेज खेल दिखाते हुए एक गोल डाल दिया। इसके बाद फिर हरमनप्रीत ने गोल दागा और बढ़त ले ली। टीम ने पूरी शक्ति लगाकर इस बढ़त को बरकरार रखा। टीम के गोलकीपर श्रीजीश ने पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाया और खेल की समाप्ति पर सं्यास की घोषणा भी कर दी। भारत को कांस्य पदक मिलने पर हर ओर से तारीफ मिली। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल टीम को बधाई दी बल्कि खिलाड़ियों से बातचीत भी की।