एक पेड़ मां के नाम अभियान : जयपुर जिले में 7 अगस्त तक हुआ 5 लाख से अधिक पौधारोपण

One tree mother's name campaign: More than 5 lakh saplings were planted in Jaipur district till 7 August

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : एक पेड मां के नाम अभियान के तहत जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चोपड़ा ने जयपुर जिले की ग्राम पंचायत धानक्या, फतेहपुरा, बेगस, श्योसिंहपुरा, मोलाहेडा, दहमीकंला, कुडियों का बास, ढाणी बोराज, बस्सी झाझड़ा, दोसरा, दातलामीणा, दुर्जनियावास, पंचार आदि ग्राम पंचायतो में पौधारोपण कर आम जन को अभियान से जुड़ने का संदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में एक पेड मां के नाम अभियान शुरु किया गया है, यह एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय प्रयास है, जिसमें लोगों को अपनी मां के सम्मान में पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों को एक साथ जोड़ता है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। श्रीमती रमा देवी चोपड़ा ने बताया कि अभियान के तहत 7 अगस्त तक नरेगा योजना में पंचायत समितियों द्वारा लगभग 5 लाख 8 हजार 706 पौधारोपण किया गया है।

वहीं, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभाग द्वारा जयपुर जिले को 3 लाख 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया था। पर्यावरण एवं पारिवारीक मूल्यों की महत्वता को देखते हुये जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी चौपड़ा एवं जिला कलक्टर, श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा आवंटित लक्ष्य को दोगुना किया गया है।