केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक

Virtual meeting held under the Chairmanship of Union Minister for Empowerment of Women and Child Development

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : सचिवालय में माननीय केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक हुई।

बैठक में राज्य की उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी भवनों की निर्माण लागत को बढ़ाने, अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में बढ़ोतरी करने, आंगनवाड़ी बहनों के प्रशिक्षण के वित्तीय मानक में बढ़ोतरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के संबंध में आग्रह किया गया।

साथ ही कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड श्रीमती रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री को राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी महिलाओं और नौनिहालों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

केंद्रीय मंत्री द्वारा राज्य हित के लिए समुचित प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में निदेशक प्रशांत आर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे I