आजमगढ़ में 71 सेमी ऊपर बह रही घाघरा नदी

Ghaghra river flowing 71 cm above in Azamgarh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आजमगढ़ : आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। तीन बैराजों से छोड़े गए 3 लाख 14,616 क्यूसेक पानी ने चिंता बढ़ा दी है। रविवार को घाघरा नदी खतरे के निशान से 72. 39 सेमी ऊपर बह रही थी, जबकि शनिवार को 62 सेमी ऊपर थी। दर्जन भर गांवों के रास्ते अभी बाढ़ के पानी में डूबे हैं और ग्रामीणों के आवागमन के लिए चार स्थानों पर नाव का संचालन किया जा रहा है। प्राइमरी पाठशाला बगहवा में पानी घुसने के बाद शनिवार को ही बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बचाव व राहत कार्य के लिए 10 बाढ़ चौकियों की स्थापना की है।