आपका विधायक,आपके द्वार’ : महमूदपुर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लगवाया जनसुनवाई शिविर

Your legislator is getting empowered, at your doorstep: MLA in Mahmudpur, Dr. Rajeshwar Singh organized a public hearing camp. Daughters are getting incentives of 15 to 40 thousand for selecting agricultural faculty

  • महमूदपुर में आयोजित हुआ 82वां आपका विधायक,आपके द्वार, ग्रामीणों ने रखे विकास सम्बंधित सुझाव
  • गांव की शान’ डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा महमूदपुर गाँव के चार मेधावियों को किया गया सम्मानित
  • युवाओं को खेल संसाधन प्रदान कर रहे डॉ. राजेश्वर सिंह, महमूदपुर में स्थापित कराया 132वां यूथ क्लब (बॉयज) और 31वां गर्ल्स यूथ क्लब
  • सरोजनीनगर की जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान प्राथमिकता : डॉ. राजेश्वर सिंह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। एक ओर जहां निरंतर चल रहे विकास कार्यों से सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो रहा है तो वहीं नियमित तौर पर लगाए जा रहे ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर में जनता की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है।

रविवार को अर्जुनगंज मंडल के महमूदपुर, मुजफ्फरनगर गाँव में 82 वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया गया, उनकी समस्याओं को सुना गया। इसमें ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इइस दौरान ग्रामीणों द्वारा निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, हैण्डपंप, नाली आदि की आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया।

साथ ही ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले महमूदपुर, मुजफ्फरनगर गांव के 2 मेधावियों साक्षी सिंह (73.2%) तथा नितिन वर्मा 71.8% और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों बेबी राजपूत (87.16%), विवेक राजपूत (66.83%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य मेधावियों को सम्मानित करने के साथ-साथ अन्य छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

युवाशक्ति को प्रगति के हर संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प क्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा ग्राम पंचायत महमूदपुर, मुजफ्फरनगर में आयोजित आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के दौरान 132वें यूथ क्लब (बॉयज) तथा 31वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरम आदि आउटडोर व इंडोर व खेलों की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।

शिविर के दौरान पूर्व प्रधान एवं किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हनुमान रावत, महमूदपुर के बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश राजपूत लोधी, अर्जुनगंज मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सतगुरु, बबलू रावत, बरौना बूथ अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, मदन लोधी, महेश प्रसाद लोधी, वीरपाल लोधी, चन्द्र शेखर शर्मा एवं अरुण द्विवेदी को विधायक की ओर से सम्मानित किया गया।

सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जनता से जुड़ने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता रहती है। इस दौरान उपस्थितजनों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।