रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : पंत कृषि भवन में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया। कृषि आयुक्त श्री कन्हैयालाल स्वामी ने ध्वजारोहण कर सभी कार्मिकों व अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री स्वामी ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीरों और देश के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि जवान सरहद पर अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में किसानों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों के योगदान को भुला नहीं जा सकता। सदैव से कृषक हमारी अर्थव्यवस्था के मजबूत आधार रहे हैं।
कृषि आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देखकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयुक्त उद्यानिकी एवं निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री जय सिंह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।