राहुल नवीन ED के नए निदेशक; दो साल तक रहेगा प्रभार

Rahul Naveen new director of ED; The charge will last for two years

रविवार दिल्ली नेटवर्क

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति कर दी है विशेष निदेशक राहुल नवीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक की नियुक्ति कर दी है। विशेष निदेशक राहुल नवीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं।

पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद राहुल नवीन ने प्रभारी निदेशक के रूप में प्रवर्तन निदेशालय का काम संभाला था। फिर, इस साल जनवरी में, केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी प्रमुख राहुल नवीन को अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया। अब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

विशेष निदेशक बनने से पहले राहुल नये प्रभारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। इसके बाद वह तत्कालीन निदेशक संजय मिश्रा के साथ ईडी में काम कर रहे थे। राहुल नवीन एक उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं। इससे पहले वह ईडी में ही कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने वित्तीय अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही ईडी के विशेष निदेशक के तौर पर उन्होंने कई बड़े मामलों की जांच में भी अहम भूमिका निभाई है।

कौन हैं राहुल नवीन?
वहीं, बिहार के रहने वाले राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। इससे पहले उन्हें ईडी का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्होंने ईडी में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी काम किया है। उन्हें नवंबर 2020 में ईडी के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद से वह नवंबर 2019 से इस पद पर कार्यरत हैं। नवीन को 2017 में इनकम टैक्स कमिश्नर बनाया गया था।