16 वें दिन 5 हजार 800 श्रद्धालुओं ने पूरी की किन्नर कैलाश यात्रा

5 thousand 800 devotees completed Kinnar Kailash Yatra on 16th day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

19850 फीट पर विराजमान किन्नर कैलाश महादेव के आधिकारिक रूप से जारी यात्रा के 16 वे दिन 5 हजार 800 श्रद्धालुओं किन्नर कैलाश महादेव यात्रा पूरी कर दी है। यह बात एसडीएम कल्पा डा मेजर शशांक गुप्ता ने मीडिया से मुखातिब होतें हुए कहीं। उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग में यात्रियों के लिए जगह जगह पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और विभिन्न क्षेत्रों में शौचालयों की भी व्यावस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मेलिंगखाटा से आगे भी भविष्य में यात्रियों के ये मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। गौर रहे कि पांच कैलाश में से एक है किन्नर कैलाश है और किन्नर कैलाश दिन में सात बार रंग बदलता है।

किन्नर कैलाश यात्रा के लिए यात्रियों को पोवारी वैस कैम्प से यात्रा शुरू करते है और दो दिन के कठिन सफर के बाद किन्नर कैलाश महादेव के दर्शन कर लोटते है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस होमगार्ड और वन विभाग की टीम सहित स्वास्थ्य दल विभिन्न स्थानों पर तैनात है।