रामपुर में 3 करोड़ से होगा मंदिरों का विकास

Temples will be developed in Rampur with Rs 3 crores

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रामपुर : जिला रामपुर के शहर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिलान्यास करते हुए कहा है कि मंदिरों का पर्यटन विकास योजना के तहत 3 करोड़ रुपए की लागत से विकास कराया जाएगा।

जिले के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दढ़ियाल क्षेत्र के ग्राम रूपापुर स्थित शिव मंदिर में पर्यटन विकास योजना के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंदिर में एक करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य होंगे। इसके अलावा भमरौआ शिव मंदिर और पंजाबनगर शिव मंदिर में भी दो करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य शुरू होंगे।

पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों की दशा सुधारने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की गई है। जिसके तहत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने स्वार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूपापुर स्थित दो सौ वर्ष पुराने सीरका शिव मंदिर, चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर और रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र स्थित पंजाबनगर शिव मंदिर का प्रस्ताव दिया था। शासन ने तीनों योजनाओं को मंजूरी दे दी है।

आज शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सीरका शिव मंदिर में विधि विधान से विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंदिर में एक करोड़ रूपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर शहर विधायक ने कहा कि सीरका शिव मंदिर ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्य होने से श्रृद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय बनाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त शौचालय ब्लॉक, इंटरलॉकिंग टाइल्स, बोरिंग, समरसेविल पंप, सैप्टिक टैंक, पथ प्रकाश के लिए सोलर एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी। बड़ा हॉल बनेगा। कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस, मुरादाबाद के सहायक अभियंता चंद्रशेखर मौर्य ने बताया कि मंदिर के पर्यटन एवं विकास कार्य 30 अप्रैल 2025 तक पूरा हो जाएगा।