
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जोधपुर : जोधपुर दुष्कर्म मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को पिछले दिन और राजस्थान हाई कोर्ट ने 7 दिन की पैरोल दे दी थी। आसाराम पिछले कई वर्षों से पैरोल के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन 11 वर्ष में यह पहली बार है जब कोर्ट ने उसकी अर्जी को स्वीकार किया।
कोर्ट के आदेश के बाद में भी आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति सही नहीं होने के कारण पिछले कई दिनों से पैरोल अवकाश के लिए आसाराम इंतजार कर रहा था वह जोधपुर के एम्स में भर्ती था। लेकिन आज उसकी पैरोल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है उसे जोधपुर एम्स से आज उसे जोधपुर के सेंट्रल जेल ले जाया गया आगे की पैरोल की प्रक्रिया जोधपुर के सेंट्रल जेल में पूरी कई जाएगी जिसमें आसाराम द्वारा बॉण्ड बिल भरा जाएगा और दो गवाहों के मुचलके के रूप में 25-25 हजार रुपए जमा करवाये जायेंगे।
माना जा रहा है कि आज पूरे दिन इसी प्रक्रिया में आसाराम का दिन निकलेगा। इसके बाद कल सुबह के समय आसाराम को सेंट्रल जेल से पेरोल के लिए रवानगी की हो सकती है। आसाराम को सेंट्रल जेल से जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट ले जाया जाएगा जहां पर एयर एंबुलेंस के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उसे महाराष्ट्र के माधवबाग मल्टीडिसिप्लिनरी कार्डियक केयर क्लीनिक्स एंड हॉस्पिटल्स, खोपोली, महाराष्ट्र में एडमिट किया जाएगा।