रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मानविकी विभाग, इंजीनियरिंग संकाय और सीसीएसआईटी के फ्री थिंकर्स क्लब की ओर से जश्न-ए-आजादी को लेकर हुईं प्रतियोगिताएं, काव्य पाठ में दिव्या वर्मा रही विजेता
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मानविकी विभाग, इंजीनियरिंग संकाय और सीसीएसआईटी के फ्री थिंकर्स क्लब की ओर से जश्न-ए-आजादी को लेकर हुई भाषण प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय वर्ष के नजीर गुफरान प्रथम, बीएससी- ऑनर्स गणित तृतीय वर्ष की अंशिका यादव द्वितीय और बीसीए तृतीय वर्ष के निकिता औलख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीएससी ऑनर्स- गणित तृतीय वर्ष की दिव्या वर्मा विजेता रही, जबकि बीसीए तृतीय वर्ष के नजीर गुफरान ने द्वितीय और बीसीए तृतीय वर्ष की खुशी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर एफओई और सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी की गरिमामयी मौजूदगी रही।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में मानविकी विभाग के एचओडी डॉ. संदीप वर्मा और एफओई के परीक्षा सेल प्रमुख श्री अरुण कुमार पिपरसेनिया शामिल रहे। प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज, वॉयस मॉड्यूलेशन, कंटेंट और समय सीमा के मापदंडों पर परखा गया। फ्री थिंकर्स क्लब की समन्वयक डॉ. सोनिया जयंत ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। सुश्री इंदु त्रिपाठी और डॉ. ज़रीन फारूक कार्यक्रम की समन्वयक रहीं। कार्यक्रम में सीसीएसआईटी के उप प्राचार्य डॉ. अशेंद्र सक्सेना और सीसीएसआईटी के एचओडी डॉ. शंभू भारद्वाज के संग-संग मानविकी विभाग, इंजीनियरिंग संकाय और सीसीएसआईटी के फ्री थिंकर्स क्लब के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता औलख ने किया।