रविवार दिल्ली नेटवर्क
नालंदा : नालंदा के हिलसा में अधिवक्ता संघ 11 वें दिन भी हड़ताल पर है. अधिवक्ता संघ की मांग है कि मद्य निषेध से जुड़े मामलों की सुनवाई हिलसा व्यवहार न्यायालय में शुरू की जाए. इस मांग को लेकर 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने नालंदा जिला न्यायाधीश से मुलाकात की.
इस बैठक में पटना उच्च न्यायालय के पत्र के आलोक में मद्य निषेध से जुड़े मामलों की सुनवाई हिलसा व्यवहार न्यायालय में शुरू करने की मांग की गई. लेकिन, वार्त्ता असफल रहने के कारण यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
अधिवक्ता समेंद्र नाथ विश्वास ने बताया कि हिलसा अनुमण्डल क्षेत्र की आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए अधिवक्ता संघ हिलसा संघर्षरत है. इस हड़ताल से आम जनता को मुकदमों की सुनवाई, अग्रिम जमानत जैसे न्यायालय से जुड़े कार्यों के बाधित होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, हमारी माँग जनता के लिए उनके समय और खर्च की बचत के लिए है.
वही अधिवक्ता रानी प्रियंका ने कहा कि जब तक हमारी माँग नहीं मान ली जायेगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने बिहार बार काउंसिल के सभी सदस्यों से इस हड़ताल में समर्थन की मांग की.