भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Director General of Indian Coast Guard dies of heart attack

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। राकेश पाल के निधन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्विटर के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

चेन्नई: भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। राकेश पाल के निधन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्विटर के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

महानिदेशक राकेश पाल आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तटरक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें चेन्नई के राजीव गांधी जनरल हॉस्पिटल (आरजीजीएचएल) में भर्ती कराया गया। लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। राकेश पाल की मौत की जानकारी मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। इस बीच, राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया।

राकेश पाल का करियर
जहां तक ​​राकेश पाल की बात है तो वह उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं और भारतीय नौसेना अकादमी के छात्र भी हैं। वह जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए। उन्होंने भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य, कोच्चि में तोपखाना और हथियार प्रणालियों में पेशेवर कौशल हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने यूके से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स भी पूरा किया है। स्पेशल राकेश पाल ने आईसीजी के पहले गनर बनने की उपलब्धि भी हासिल की।

राकेश पाल को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया
इस बीच अपने 34 साल के शानदार करियर में राकेश पाल फ्लैग ऑफिसर समेत कई अहम पदों पर रहे। वह तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर में अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक, उप महानिदेशक (नीति और योजना) और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में भी थे। उन्होंने तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में निदेशक (इन्फ्रा एंड वर्क्स) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) का कार्यभार भी संभाला है। राकेश पाल को फरवरी 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में तैनात किया गया। गौरतलब है कि राकेश पाल को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए 2013 में तटरक्षक पदक और 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था।