आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर : हरदोइया लालनगर वासियों ने रखे विकास सम्बंधित सुझाव

Your MLA at your door, public hearing camp: Hardoiya Lalnagar residents put forward suggestions related to development

  • साइकिल पाकर खिल उठे मेधावियों के चेहरे: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने हरदोइया लालनगर के 4 मेधावियों को प्रदान की साइकिल
  • खेलों को प्रोत्साहन: डॉ. राजेश्वर सिंह ने हरदोइया लालनगर में134 वां यूथ क्लब( बॉयज) एवं 34 वां गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित कर उपलब्ध कराई स्पोर्ट्स किट
  • हरदोइया लालनगर में आयोजित हुआ 84वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर, सुनी गईं जन समस्याएँ, मेधावियों का हुआ सम्मान, गठित हुए स्पोर्ट्स क्लब

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह सतत प्रयासों से जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प निरंतर सिद्ध कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत हरदोइया लालनगर में 84वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास सम्बंधित -25, सड़क निर्माण सम्बंधित -3, स्वच्छता, साइकिल और सोलर लाइट सम्बंधित 1-1 आवश्यकताओं से अवगत कराया।

साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले हरदोइया लालनगर के 2 मेधावियों रजनीश यादव (88%) तथा हिमांशु यादव (83.2%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों कशिश राजपूत (72.4%) और अनुष्का यादव (67.4%) को साइकिल, दीवार घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान भाजपा सेक्टर संयोजक प्रभात, बूथ अध्यक्ष दिलीप कुमार पंकज एवं महेश प्रसाद, प्रेम चन्द्र पुष्कर, पूर्व प्रधान अजय भान एवं कौशलेन्द्र सिंह, BDC अंकित कुमार गौतम, पूजा शर्मा, मीरा एवं हिमांशु राजपूत को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरोजनीनगर की पहचान ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा – पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, चन्द्र भान, वीरेन्द्र रावत, योगेन्द्र कुमार, महेश लोधी व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।