चित्रकूट धाम में श्रावण मास के पांचवें सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा

Crowd of devotees gathered in Chitrakoot Dham on the occasion of fifth Monday of Shravan month

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सतना : सतना जिले के चित्रकूट धाम में श्रावण मास के पांचवें सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब नजर आया। यहां सुबह से लाखों की संख्या में लोगों ने मंदाकिनी गंगा नदी में स्नान कर चित्रकूट के महाराजाधीरज गज मृगेंद्रनाथ स्वामी का जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान शिव भक्तों ने पुष्प बेलपत्र चढ़ा कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में श्रावण मास के पांचवें सोमवार पर भगवान शिव के मंदिर और चित्रकूट के महाराजाधिराज श्री मत्यगजेंद्र नाथ जी का जलाभिषेक और दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। यहां सुबह से ही समूचे मंदाकिनी तट के किनारे लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। कई घंटे का इंतजार पूरा होने पर श्रद्धालुओं ने शिव द्वारा पहुंच जलाभिषेक किया।

वहीं जिला प्रशासन के साथ नगर परिषद चित्रकूट, सहित राजस्व अमला और पुलिस कर्मी व्यवस्था में लगे नजर आये। साधु संतों के जन सहयोग से सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखने का प्रयास किया गया। अनेकों जगहों पर भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ अनेक टुकड़ियों के माध्यम से कार्य किया गया।