पटना- रेलवे अस्पताल में लगी आग, 5 लोग झुलसे

Patna- Fire breaks out in railway hospital, 5 people burnt

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : पटना जंक्शन के करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल में सोमवार सुबह आग लग गई। हादसे में 4 से 5 लोग झुलसे हैं। जिन्हें इलाज जारी है। आग AC में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां की मदद से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए 1 हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, 7 वाटर टेंडर, 2 MT वाहन भी बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के पहले फ्लोर के प्राइवेट वार्ड केबिन में लगी थी। यहां भारी नुकसान हुआ है।

वहीं, आग बुझाने के लिए अस्पताल के एक कर्मी ने मरीजों की जान बचाने के लिए खिड़की की कांच को मुक्का मारकर तोड़ दिया। रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी अब घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

घटना में करीब 50 लोग फंसे थे, जिन्हें RFP और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया है। हड़ताल की वजह से इस अस्पताल में आज भीड़ ज्यादा थी।