भारत-पाक बॉर्डर पर फिर मिली 15 करोड़ की हेरोइन

Heroin worth Rs 15 crore found again on India-Pak border

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अनूपगढ़ रायसिंहनगर: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाक की नापाक करतूत रात के अंधेरे में पाकिस्तान से एक बार फिर ड्रोन के जरिए हेरोइन की बड़ी खेप भारत में भेजी गई। यह घटना अनूपगढ़ के गांव 44 PS की रोही में घटी, जहां करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इस सफलता का श्रेय समेजा थाने के कांस्टेबल कालू बेनीवाल को जाता है, जिनकी सूचना पर यह कार्रवाई की गई। समेजा SHO विकास बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की, जबकि अनूपगढ़ के SP रमेश मौर्य इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस, BSF, और CID ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है, ताकि और कोई संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।