
रविवार दिल्ली नेटवर्क
अयोध्या : राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत अयोध्या में लगभग एक हेक्टेयर जमीन में साढे़ आठ करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग बनाई जा रही है। इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और यात्रियों को सुविधा होगी। इस पार्किंग में लगभग 200 बस और लगभग 300 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इस पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग के किनारें दुकानें भी बनाई जाएंगी, ताकि आने वाले श्रद्धालु और यात्रियों को खाने-पीने के सामान भी आसानी से उपलब्ध हो सके।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत राज्य सरकार अयोध्या कैंट शहर के बीचो-बीच मंडल कारागार के पीछे लगभग एक हेक्टेयर में साढे़ आठ करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग बनवा रही है। इस पार्किंग में प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय और दुकानें भी बनाई जाएंगी ताकि आने वाले श्रद्धालु व यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो।