दीपक कुमार त्यागी
दिल्ली में 21 अगस्त को खुले रहेंगे सभी 700 बाजार – सीटीआई
100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स से सीटीआई ने की चर्चा
दिल्ली : देश के कुछ अलग-अलग संगठनों की तरफ से 21 अगस्त को देशव्यापी भारत बंद की घोषणा की गई है और सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस भारत बंद का दिल्ली में कोई असर नहीं होगा।
दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई ) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि हमने कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, नया बाजार, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कमला नगर, कनोट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, आदि 100 से ज्यादा बाजारों के एसोसिएशन्स से इस विषय पर चर्चा की और सभी का ये कहना है कि 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर किसी ने भी व्यापारी संगठनों से ना ही संपर्क किया है और ना ही समर्थन मांगा है इसलिए दिल्ली के सभी 700 बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे, इसके अलावा सभी 56 इंडस्ट्रियल एरिया भी खुले रहेंगे।