कन्नौज जिले में महिलाओं और बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों के प्रति पुलिस व प्रशासन हुआ गंभीर

Police and administration become serious towards crimes related to women and girls in Kannauj district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कन्नौज : कन्नौज जिले में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप महिलाओं एवं बालिकाओ से संबंधित अपराधों को अब प्रमुखता मिलेगी। इसके अलावा पाक्सो एक्ट के प्रकरणो के निस्तारण हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी पैरवी के द्वारा अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अभियोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओ से संबंधित अपराधों विशेष फोकस किया जायेगा ताकि अपराधियों को कोर्ट में जल्द से जल्द सजा दिलायी जा सके।

कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रदेश सरकार सख्ती से पेश आ रही है। भयमुक्त वातावरण हेतु अपराधियो को अंतिम दरवाजे तक ले जाना प्राथमिकता में है। जब सजा होगी, तभी अपराधों में कमी आयेगी। जिसने जितना बडा अपराध किया है उसकोे उतना दंड मिलना चाहिए। शुक्ल ने बताया कि बीते जुलाई माह तक सत्र न्यायालय 6 हजार 756 गंभीर अपराध लंबित थे, जिसमें 38 मामलांें का निस्तारण हुआ है, और 17 लोगों को पैरवी कर सजा दिलाई गयी तथा 21 लोंगों को रिहा किया गया।

इसी प्रकार महिला अपराध से संबंधित प्रकरणो में कुल 1 हजार 256 मुकदमें लंबित थे, जिसमें 04 वादांे का निस्तारण किया गया, इसमें 02 लोगो को सजा हुई है। पाॅक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणो में कुल 790 मुकदमें लंबित हैं।