रविवार दिल्ली नेटवर्क
खरगोन : खरगोन में प्रदेश का सबसे बड़ा 56 वाॅ भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला लाव लशकर के साथ धूमधाम से निकाला। भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी में श्रदालुओ का जन सैलाब उमडा। भादौ की दूज पर श्रावण माह के समापन के बाद सिद्धनाथ महादेव विराजित होकर शहर में भक्तो को दर्शन देने निकलते है। ऐतिहासिक 56 वे शिवडोले में करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु आज दिन भर में शामिल होगे। सुबह करीब साढे 10 बजे शिवडोले के शुरूवात हुई। करीब 5 किलोमीटर दूरी करीब 15 घन्टे से अधिक समय में शहर भ्रमण कर सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर वापस पहुंचेगे। शिव की बारात में श्रदालुओ की आस्था और श्रद्धा चरम पर दिखाई देती है।
प्रदेश के सबसे बडे शिवडोले में शिवडोले की सुरक्षा में एसएएफ, क्यूआरएफ बल की चार कंपनियां सहित करीब एक हजार से अधिक जवान और 500 से अधिकारी तैनात रहेंगे। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन केमरो से भी निगरानी होगी। शिवडोले में महाकाल के दर्ज पर पहली बार इन्दौर से पहुंचे 18 सदस्यीय पुलिस बैंड ने बाबा को सलामी दी। चल समारोह में पुलिस बैड आकर्षण का केन्द्र रहा। शिवडोले में 21 झाकियां,15 नृत्य दल, 10 ढोल ताशा और नगाड़ा पार्टी भी शामिल है। शिवडोले में सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, पूर्व मंत्री विधायक बालकृष्ण पाटीदार सहित हजारो लोग शामिल हुए।