सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के लिए बतौर तेज गेंदबाज 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके नवदीप सैनी फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी -20 क्रिकेट में वेस्ट दिल्ली लॉयंस के लिए अपनी रफ्तार का जलवा बिखेर विकेट चटका रहे हैं।नवदीप सैनी ने कहा, ’ तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं है। तेज गेंदबाजी में महारत हासिल करने के लिए अनुशासन और लगातार अभ्यास बेहद जरूरी है।‘
वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने डीपीएल टी 20 में अब तक खेला अपना अकेला मैच जीता है। वेस्ट दिल्ली लायंस अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहती है। नवदीप सैनी ने कहा कि, “हमारा पहला मैच बहुत अच्छा रहा और सभी चीजें हमारी योजना के मुताबिक हुईं। मैच के दौरान हमारे सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की हौसला आफजाई कर रहे थे। यह पहला मौका है जब हमारी टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ खेले। हम सभी ने एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन किया। एक टीम के रूप में जब आप पहला मैच जीतते हैं तो यह वाकई टीम को आगे बढ़ने में मदद करता है। हमारी रणनीति वही है, जो पहले मैच के दौरान थी। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने हमेशा अपनी फिटनेस का ध्यान रखा है। तेज गेंदबाजी आसान नहीं है, इसमें महारत हासिल करने के लिए आपको दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप एक तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपका अनुशासित होना बेहद जरूरी है।”