अब शरद पवार को मिली Z+ सुरक्षा; केंद्र सरकार का फैसला

Now Sharad Pawar gets Z+ security; Central government's decision

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को केंद्र की ओर से Z+ सुरक्षा मुहैया कराई गई है। केंद्र सरकार ने यह फैसला महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में लिया है। इस बीच, शरद पवार को वर्तमान में राज्य में जेड प्लस स्तर की सुरक्षा प्राप्त है। इसके अलावा अब उन्हें केंद्र की Z+ प्लस सुरक्षा भी दी गई है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव दिवाली के आसपास होने की संभावना है। इसी के तहत सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। इन सभी ने राज्य भर में अपने दौरे शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार भी इस समय अलग-अलग जिलों में दौरे पर हैं। हालाँकि, राज्य में भड़के मराठा आंदोलन की पृष्ठभूमि में उनकी सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पवार के काफिले को काले झंडे दिखाए गए। आने वाले समय में आरक्षण के मुद्दे पर राज्य में राजनीति गरमाने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए पवार की सुरक्षा की समीक्षा की गई।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की समीक्षा के बाद शरद पवार को Z+ प्लस सुरक्षा देने की सिफारिश की गई है। तदनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें केंद्र को Z+ ग्रेड सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया गया था। येलो बुक ऑफ सिक्योरिटी के मुताबिक शरद पवार को Z+ लेवल की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस सुरक्षा के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम शरद पवार की सुरक्षा में रहेगी।