सीएम योगी से मिले डॉ. राजेश्वर, एंटी वाटर लॉगिंग मास्टर प्लान बना कर लखनऊ को जलभराव मुक्त बनाने की मांग की

Dr. Rajeshwar met CM Yogi, demanded to make Lucknow waterlogging free by making anti water logging master plan

  • तहसील दिवस कार्यक्रमों की हो सीसीटीवी निगरानी, डीएम, कमिश्नर से लेकर सीएम के पास रहे लाइव एक्सेस – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • आईजीआरएस निस्तारण की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम को दिया सुझाव, हर सप्ताह मुख्यमंत्री स्तर पर 100 निस्तारित प्रकरणों का हो परीक्षण
  • सीएम योगी उत्तर प्रदेश की जन आकांक्षाओं के केंद्र बिंदु – डॉ. राजेश्वर सिंह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंटकर सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों से अवगत कराया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर देते हुए आगे लिखा कि इस दौरान विधायक ने सीएम योगी से पत्र सौंपकर सरोजनीनगर व सम्पूर्ण लखनऊ की प्रमुख समस्या जलभराव के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति के गठन का अनुरोध किया, जो एंटी वाटर लॉगिंग मास्टर प्लान बनाकर समस्या का प्रभावी, त्वरित एवं स्थाई समाधान निकाल सके।

साथ ही डॉ. सिंह ने प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले तहसील दिवस के आयोजन को सीसीटीवी की लाइव निगरानी से जोड़कर उसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी /मंत्री स्तर पर कराये जाने अनुरोध किया और परिणाम की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री को सुविधानुसार लाइव मॉनिटरिंग से जुड़ने का सुझाव भी दिया।

विधायक ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा प्रदेश में संचालित ऑनलाइन शिकायत निवारण एकीकृत (IGRS) प्रणाली जनसुनवाई, जन सामान्य के हितार्थ उत्कृष्टतम पहल है। मा. मुख्यमंत्री जी से प्रत्येक सप्ताह पोर्टल पर निस्तारित दर्शाए जा रहे 100 क्रमरहित (Random) प्रकरणों के निस्तारण का परीक्षण करवाकर समाधान की गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाए जाने का अनुरोध भी किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री ने सभी अनुरोधों पर सहर्ष सकारात्मक आश्वासन प्रदान किया, साथ ही विधायक ने समय प्रदान करने के लिए सीएम योगी का आभार भी जताया।