
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कन्नौज : कन्नौज में गुरुवार को रेप आरोपी नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार अरविन्द यादव के तहसील तिर्वा के गांव बलनापुर में स्थित कोल्डस्टोरेज बांके बिहारी की बाउन्ड्रीवाल को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
उप जिलाधिकारी तिर्वा ने बताया कि बीते 10 अगस्त को कोल्डस्टोरज में नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए आज अतिक्रमण हटाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोल्ड स्टोरेज रेप के आरोपी का है लेकिन शासन प्रशासन को गुमराह करने के लिए रिश्तेदार के नाम चल रहा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन रेप आरोपी की संपत्ति खंगालने में जुटा है। रेप आरोपी नवाब सिंह की जमानत अर्जी जिला सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है।