
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नर्मदापुरम : नर्मदापुरम में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के सभी स्कूलों में संचालित वाहनों की जांच और इस दौरान कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं स्कूल संचालकों को इस पर ध्यान देने और कमियों को पूरा करने के लिए हिदायत दी जा रही है। इसके तहत कल 35 बसों की जांच में कमी पाए जाने पर आरटीओ ने 18 हजार रुपये का चालान काटा। बसों के अलावा छोटे स्कूल वाहन मैजिक, ऑटो आदि को भी सख्ती के साथ जांचा जा रहा है। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त स्कूलों में जांच टीम लगातार बसों और छोटे वाहनों की जांच कर रही है। वहीं सख्ती के साथ कमियों को पूरा करवाया जा रहा है।