नर्मदापुरम- आरटीओ जांच दल द्वारा सभी स्कूलों के वाहनों की हुई जांच, वसूला 18 हजार रूपये का जुर्माना

Narmadapuram- RTO investigation team checked the vehicles of all the schools, recovered a fine of Rs 18 thousand

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नर्मदापुरम : नर्मदापुरम में आरटीओ जांच दल द्वारा जिले के सभी स्कूलों में संचालित वाहनों की जांच और इस दौरान कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं स्कूल संचालकों को इस पर ध्यान देने और कमियों को पूरा करने के लिए हिदायत दी जा रही है। इसके तहत कल 35 बसों की जांच में कमी पाए जाने पर आरटीओ ने 18 हजार रुपये का चालान काटा। बसों के अलावा छोटे स्कूल वाहन मैजिक, ऑटो आदि को भी सख्ती के साथ जांचा जा रहा है। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त स्कूलों में जांच टीम लगातार बसों और छोटे वाहनों की जांच कर रही है। वहीं सख्ती के साथ कमियों को पूरा करवाया जा रहा है।