हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट में सुपरनोवा की कप्तान , तानिया उपकप्तान

  • स्मृति मंधाना होंगी ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान, पूनम यादव उपकप्तान
  • दीप्ति शर्मा को मिली वेलोसिटी की कप्तानी, स्नेह होंगी उपकप्तान
  • हर टीम में होंगी चार-चार विदेशी खिलाड़ी
  • सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा पहला मैच

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की विस्फोटक ऑलराउंडर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर आगामी माई सर्किल महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट में सुपरनोवा की कप्तान होंगी जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया उपकप्तान होंगी। बाएं हाथ की कलात्मक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान और लेग स्पिनर पूनम यादव को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी की कप्तानी और स्नेह राणा को उपकप्तानी सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट 23 से 28 मई तक एमसीए मैदान पुणे में खेला जाएगा। इन तीनों टीमों में भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेटरों के साथ दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड , वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की धुरंधर महिला क्रिकेटरों को चुनकर 16-16 खिलाडिय़ों की तीन टीमों में बांटा गया है। इस साल इस महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में इन तीन टीमों कुल 12 विदेशी महिला क्रिकेटर शिरकत करेंगी। हर टीम में चार-चार विदेशी महिला क्रिकेटरों को जगह दी गई है।

इस टी महिला चैलेऋज के लिए तीन टीमों-सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी- का चयन अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने किया। यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार को की। ये तीन टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 2022 महिला टी-20 चैलेंज का पहला मैच 23 मई को सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से , दूसरा मैच 24 मई को सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से तथा तीसरा मैच 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमे 28 मई को शाम साढ़े सात बजे से फाइनल खेलेंगी

तीनों टीमें इस प्रकार हैं:
सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उपकप्तान), आयुष सोनी,चंदू वी., हरलीन दयोल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार,प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, मानसी जोशी। विदेशी खिलाड़ी : डियोड्रा डॉटिन, एलाना किंग, सॉफी एकेलस्टन, सून लूज।
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव(उपकप्तान), अरुंधति रेड्डïी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस. मेघना, साइका इशाक, सुजाता मलिक, एस.बी. पोखरकर। विदेशी खिलाड़ी : हैली मैथ्यूज, सलमा खातून, शर्मिल अख्तर, सोफिया ब्राउन।
वेलोसिटी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा(उपकप्तान), शैफाली वर्मा, केपी नवगायर, माया सोनावने, कीर्ति जेम्स, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा। विदेशी खिलाड़ी :अयाबोंगा खाका, कैथरिन क्रॉस, लॉरा वॉलवर्ट, नथक्कम चंथम।